डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागक करते भाजपाजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। कहा कि न लोकतंत्र खतरे में और न ही संविधान पर खतरा है। राहुल और अखिलेश को अपनी पार्टी व गठबंधन को बचाने का खतरा है। चार जून के बाद इनका राजनीतिक अस्तित्व ही खतरे में आ जाएगा। कहा कि इंडी गठबंधन वाले आईसीयू में पड़े हैं। इन्हें ऑक्सीजन मत देना।
डिप्टी सीएम ने शाहगंज के खजुरी में अपना दल (एस) की रिंकी कोल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। करीब 34 मिनट के संबोधन में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम मोदी को गरीबों, पिछड़ों का बेटा बताते हुए कहा कि एक तरफ गरीबों के दुश्मन और गुंडे-माफियाओं के साथी हैं तो दूसरी तरफ लगातार 18 घंटे काम करने वाले और 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानने वाले नरेंद्र मोदी जी।
इंडी गठबंधन का लक्ष्य गरीब, किसान, नौजवान की भलाई और देश को आगे ले जाना नहीं, बल्कि मोदी जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना है। आप उन्हें पीएम की कुर्सी से हटाने दोगे क्या…। कहा कि 70 साल बाद ऐसा नेता मिला है, जो सबका साथ-सबका विकास कर रहा है।
कहा कि पीएम मोदी चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। उन्हें गरीबों का दर्द मालूम है। इसीलिए जब वह देश के पीएम बने तो कहा कि जो दर्द गरीबी के कारण मेरे मां-बाप, भाई-बहन ने सहा है, वह दर्द देश के किसी गरीब को नहीं सहने दूंगा। एक दिन की छुट्टी लिए बगैर 18 घंटे काम करते हैं, ताकि भारत दुनिया में नंबर एक बन जाय। यहां कोई भूखा न रहे।
पीएम मोदी ने कहा है कि दस साल का कार्यकाल ट्रेलर है। असली पिक्चर 4 जून के बाद दिखाएंगे। इससे विरोधी घबराए हुए हैं। मोदी जी ने कहा है कि न खाया हूं, न खाने दूंगा और जिसने लूटकर खाया है, उनसे पाई-पाई वसूल करूंगा। इसलिए जो जमानत पर है, वह डरे हुए हैं और जो जमानत पर नहीं है, वह भी डरे हुए हैं।
चौथे चरण में 270 पार हो चुका है। पांचवें चरण की 14 में से 13 सीटें पहले भाजपा ने जीती थी। इस बार रायबरेली में राहुल गांधी को भी हरा रहे हैं। चार को रिजल्ट आएगा तो रायबरेली भी हमारी होगी और कन्नौज भी। कहा कि जब मनमोहन सिंह पीएम थे तो राहुल गांधी सुपर पीएम थे। तब तो कुछ नहीं किया। अब वह जनता से वादे करते फिर रहे हैं।
कहा कि राहुल गांधी का प्रचार पाकिस्तान वाले कर रहे हैं। सपा ने सिमी आतंकवादियों से मुकदमा वापस लिया था। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग इनके सांसद-विधायक हाेते थे। सपा अपराधियों, भ्रष्टाचारियों को पैदा करने की फैक्ट्री है। इस पर सदा के लिए ताला लगा देना।
एक जून को हर बूथ पर 370 वोट जरूर बढ़ाना और सपा की साइकिल को पंचर कर सैफई पार्सल कर देना। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नंदलाल, अपना दल-एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल आदि मौजूद रहे।