दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम
– फोटो : ani
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले पांच दिनों से तापमान 45 से 46 डिग्री बना हुआ है। इतनी भयंकर गर्मी के कारण सांस व दमा रोगियों की हालत खराब है। सामान्य लोग भी आग उगलती इस गर्मी से परेशान होने लगे हैं। गर्मी इतनी ज्यादा है कि एसी, कूलर व पंखों ने काम करना बंद कर दिया है। मंगलवार को हरियाणा के पलवल जिले भी में तापमान 46 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। आग उगलती गर्म हवा से जहां दिनभर बाहर सड़कों, बाजारों व मंडियों में काम करने वाले मजदूरों का बुरा हाल किया, वहीं गर्मी से बचने के लिए घरों में बैठे लोगों का बिजली कटों ने बुरा हाल कर दिया। वहीं लोकसभा चुनाव प्रचार में लगे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने गर्मी के पसीने छुड़ा दिए।