Crypto Currency
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधियों ने साॅफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 6.22 लाख रुपये की ठगी कर ली। इंस्टाग्राम पर घर बैठे कमाई का लालच देकर टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। फर्जी पोर्टल पर फायदा दर्शाकर खाते में रकम जमा कराते रहे। युवती ने रकम मांगा तो टैक्स नहीं भरने पर जेल का भय दिखाया। मामले में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
भगवान काॅलोनी, शाहगंज निवासी राशि तिवारी के साथ वारदात हुई। वह साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं। राजस्थान में नौकरी करती हैं। पिछले दिनों अपने घर आई थीं। उन्होंने बताया कि 9 मई को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। इसमें घर बैठे कमाई के बारे में बताया गया था। विज्ञापन पर क्लिक करने पर वो टेलीग्राम से जुड़ गईं। उसमें वीडियो लाइक और शेयर करने पर कमाने का लालच दिया गया। वह झांसे में आ गईं। उन्हें वीडियो भेजे गए। लाइक और कमेंट कराए गए। इसके बाद एक दूसरे ग्रुप से जोड़ा गया। इसमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छी कमाई के बारे में बताया गया।