07:33 PM, 21-May-2024
IPL KKR vs SRH Qualifier 1 Live : स्टार्क ने हेड को किया बोल्ड
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। हेड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अब क्रीज पर राहुल त्रिपाठी उतरे है और उनके साथ अभिषेक शर्मा मौजूद हैं।
07:31 PM, 21-May-2024
IPL KKR vs SRH Qualifier 1 Live : हैदराबाद की पारी शुरू
केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आए हैं, जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क केकेआर के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए।
07:07 PM, 21-May-2024
KKR vs SRH Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफाने रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियासकांत, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः संवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।
07:01 PM, 21-May-2024
IPL KKR vs SRH Qualifier 1 Live : हैदराबाद का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच की टीम को ही बरकरार रखा है। दूसरी ओर, केकेआर ने भी अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
06:33 PM, 21-May-2024
IPL KKR vs SRH Qualifier 1 Live : अभिषेक-हेड की जोड़ी है खतरनाक
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने इस सीजन बल्ले से ऐसा धमाका मचाया है जिसने हर टीम के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया है। हेड और अभिषेक की जोड़ी पावरप्ले में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाती है। हेड भले ही टीम के अंतिम ग्रुप मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हुए, लेकिन उनका बल्ला इस सीजन जमकर आग उगल रहा है। अभिषेक और हेड दोनों ने ही इस सीजन 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। हेड अब तक 533 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। दूसरी ओर, अभिषेक भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जिन्होंने इस सीजन 467 रन बना लिए हैं। इतना ही नहीं अभिषेक आईपीएल के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। अभिषेक ने कुल 41 छक्के लगाए हैं।
06:12 PM, 21-May-2024
KKR vs SRH IPL Qualifier 1 Live : नरेन केकेआर को दिला रहे मजबूत शुरुआत
केकेआर के लिए सुनील नरेन बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। नरेन इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 461 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से भी नरेन का प्रदर्शन दमदार रहा है। केकेआर के लिए हालांकि फिल सॉल्ट का उपलब्ध ना होना झटका है क्योंकि नरेन और सॉल्ट की जोड़ी इस सीजन काफी सफल रही थी। यह दोनों बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत दिला रहे थे और महत्वपूर्ण मैच से पहले ही सॉल्ट स्वदेश लौट गए।
05:48 PM, 21-May-2024
IPL KKR vs SRH Qualifier 1 Live : अहमदाबाद में बारिश की संभावना नहीं
फैंस के लिए राहत की बात यह है कि मंगलवार को हैदराबाद और केकेआर के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद का मौसम सुहाना रहेगा और धूप खिलेगी। बढ़ते दिन के साथ ही गर्मी बढ़ेगी और बारिश की संभावना नहीं रहेगी। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए फैंस को केकेआर और हैदराबाद के बीच मैच को रोमांच देखने मिल सकता है। हालांकि आर्द्रता के कारण दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभाएगी।
05:15 PM, 21-May-2024
KKR vs SRH Live : आईपीएल में शीर्ष तीन स्कोर हैदराबाद-केकेआर के नाम
हैदराबाद ने इस सीजन दो बार आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के 2013 में बनाए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके कुछ दिन बाद ही हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। वहीं, केकेआर की टीम भी पीछे नहीं रही और उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दोनों टीमें जब क्वालिफायर-1 में आमने-सामने होंगी तो दर्शकों को एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने मिल सकता है।
05:03 PM, 21-May-2024
KKR vs SRH IPL Qualifier 1 Live : केकेआर ने 10 दिन से नहीं खेला कोई मैच
देश के कई हिस्सों में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया था। मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच बारिश में पूरी तरह धुल चुके हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर केकेआर को हुआ जिसने पिछले 10 दिनों से आईपीएल में कोई मुकाबला नहीं खेला है। केकेआर का पहले गुजरात टाइटंस से मैच बारिश में धुल गया था, जबकि राजस्थान के खिलाफ भी उसे बारिश के कारण मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम का भी गुजरात से सामना बारिश के कारण बाधित हो गया था।
04:46 PM, 21-May-2024
IPL KKR vs SRH Qualifier 1 Live : लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को रहेगा फायदा
पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में देखा गया था कि अहमदाबाद में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक सफलता मिलती है। छह में से चार बाद लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम कामयाब रही है। केकेआर के पास मिचेल स्टार्क की अगुआई में तेज गेंदबाजों के साथ बेहतरीन स्पिनर हैं तो सनराइजर्स की गेंदबाजी की अगुआई कप्तान पैट कमिंस कर रहे हैं। इस सत्र में उनके पिछले मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को चार रन से हराया था।