नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में प्रीमियर हुआ. इस दौरान एक्टर ने अपनी आइकॉनिक मूवी ‘रहना है तेरे दिल में’ को लेकर बात की. 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर यह मूवी इस साल अगस्त महीने में दोबारा रिलीज हुई थी. इस फिल्म से आर माधवन और दीया मिर्जा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. हाल ही में आर माधवन ने बताया कि जब ‘रहना है तेरे दिल में’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी तो वह बुरी तरह टूट गए थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान आर माधवन ने बताया कि जब फिल्म फ्लॉप हुई थी तो उनका दिल टूट गया था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि यह फिल्म आखिरकार क्लासिक बन गई. अभिनेता ने बताया कि 25 साल बाद फिल्म का फिर से रिलीज होना और पहले से ज्यादा कमाई करना उन्हें बहुत अच्छा लगा.