सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
वाराणसी जिले के गौर मधुकरशाहपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में बाइक स्टार्ट कर रहे व्यक्ति से एक युवक ने कहा कि चच्चा दा हम स्टार्ट कर देई। फिर बाइक स्टार्ट होने पर उसे लेकर भाग गया। पीड़ित ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
गौर मधुकरशाहपुर गांव निवासी रामसूरत उर्फ पखंडी बिंद की बेटी की विदाई के समय दरवाजे पर खड़ी बाइक को पड़ोसी ने मिर्जामुराद बाजार जाने के लिए मांगा। उन्होंने किक मारा, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इस पर पास में ही खड़े एक युवक ने कहा कि चच्चा दा हम स्टार्ट कर देई।
युवक ने कई बार किक मारी तो बाइक स्टार्ट हो गई। इसके बाद उसने कहा कि इसे थोड़ा रवा करना होगा और बाइक लेकर निकल गया। काफी देरी के बाद भी युवक बाइक लेकर नहीं आया तो पखंडी बिंद ने खोजबीन शुरू कराई। मगर, युवक और बाइक का पता नहीं लगा।
पखंडी ने बताया कि बाइक गांव के ही राजकुमार की थी। बेटी के ब्याह में भागदौड़ के लिए वह राजकुमार से बाइक मांग कर अपने घर लाया था।