यूपी के कई शहरों में लू का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी में गर्मी चरम पर है। इस बीच कहीं पर हुई हल्की बारिश या आंधी ने कुछ राहत तो दी लेकिन यह स्थायी नहीं होगी। बुंदेलखंड और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इससे उलट पूर्वी शहरों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने, कुछ हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के अनुकूल सिस्टम भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बृहस्पतिवार को भी बुंदेलखंड में ही लू का असर रहा। उरई में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा और रात का तापमान 28.2 डिग्री रहा। यहां पर लू ने लोगों को भीषण गर्मी का अहसास कराया। जबकि झांसी में दिन का पारा बुधवार के 45 डिग्री से गिरकर 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं रहा।
आंचलिक मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। इस कारण धूप की तल्खी कुछ कम है। साथ ही तेज हवा चलने से भी राहत है।