नवीन पटनायक
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को उनके करीबियों ने कैद कर रखा है। असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाए। अब ओडिशा की भाजपा ईकाई ने भी गुरुवार को राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव से अपील की कि वे सीएम पटनायक को कैद से छुड़ाएं।
भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए आरोप
ओडिशा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम पटनायक की एक वीडियो पर हैरानी जताई। दरअसल यह वीडियो बीजद ने जारी की है, इस वीडियो में सीएम पटनायक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं और लोगों से बीजद को वोट देने की अपील कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि सीएम पटनायक वीडियो में असहाय स्थिति में दिख रहे हैं। मोहंती ने वीडियो को अपमानजनक करार दिया। मोहंती ने कहा ‘जिस तरह से सीएम पटनायक को वीडियो में दिखाया गया है, वह चौंकाने वाला है। बीजद अध्यक्ष के वीडियो में सीएम पटनायक असहाय स्थिति में लोगों से बीजद को वोट देने की अपील कर रहे हैं, जो कि हम सभी के लिए अपमानजनक है।’
सीएम पटनायक की स्थिति पर उठे सवाल
समीर मोहंती ने दावा किया कि चुनाव प्रचार की हालिया वीडियो में नवीन पटनायक पांडियन के प्रभाव में कठपुतली की तरह जवाब दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में वीके पांडियन सीएम पटनायक से सवाल पूछते दिख रहे हैं, जिसमें पटनायक ने रोबोट की तरह जवाब दिया। मोहंती ने दावा किया कि हालात बेहद खतरनाक हैं। असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था कि ‘मैं भी एक राज्य का सीएम हूं और मैं किसी से भी जब चाहे मिल सकता हूं ऐसा ही अन्य राज्यों के सीएम के साथ होता है, लेकिन नवीन पटनायक किसी से भी अकेले में नहीं मिल सकते क्योंकि वीके पांडियन हमेशा उनके साथ मौजूद रहते हैं।’