के अन्नामलाई
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद राज्य की सियासत में खाली हुई जगह को भर रही है। उन्होंने कहा कि जयललिता बहुत बेहतर हिंदुत्व नेता थीं।
अन्नामलाई ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को तमिलनाडु में दहाई अंक में मत प्रतिशत हासिल होगा और वह राज्य में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। आईपीएस अधिकारी से राजनेता बने अन्नामलाई ने कहा कि जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक के हिंदुत्व की विचारधारा से दूर होने के कारण रिक्त हुए स्थान को भरने की भाजपा में काफी क्षमता है।
उन्होंने आगे कहा, जयललित जब तक जीवित थीं, तब तक वह किसी अन्य की तुलना में कहीं बेहतर हिंदुत्व नेता थीं। वर्ष 2014 से पहले जब आपके पास भाजपा जैसी पार्टी थी और नेता के रूप में जयललिता थीं, तो हिंदू मतदाता की स्वभाविक पसंद जयललिता थी। जिन्होंने अपनी हिंदुत्व पहचान को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया था।