अपने बच्चों के अच्छे संस्कार हर माता-पिता देना चाहते हैं. अपने बच्चों को धार्मिक चीजों के लिए बताना माता-पिता का धर्म है.
गर्मी की छुट्टियां पर बच्चों के लिए एक सुव्यवस्थित प्लान तैयार करें. उन्हें अपने धर्म के बारे में बताएं. उन्हें धर्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी बताएं. सदाचार के नियम बच्चों के लिए जाना बहुत जरुरी है.
साथ ही बच्चों को गायत्री मंत्र का जाप सिखाएं, गायत्री मंत्र के फायदे और इसका सही उच्चारण सिखाएं.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपने बच्चों को आप योग सिखा सकते हैं. माता-पिता को अपने बच्चों को एक्टिव रखने के साथ-साथ स्वस्थ रखना भी बहुत जरुरी है. इस दौराम कुछ समय योगाभ्यास कराया जाए तो स्वस्थ रह सकते है. साथ ही इसके महत्व के बारे में भी बताएं.
बच्चे के साथ जब आप भोजन करें तो उसे उस भोजन और अन्न का महत्व बताएं. एक दाने के महत्व के विषय में बताएं, उसे बताएं कि इस अन्न के दाने के लिए कितना श्रम लगता है ताकि आपका बच्चा भोजन के महत्व को समझे.
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को अपने राष्ट्र से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताएं, कैसे वो हमारे धर्म से जुड़े हैं, उनके बारे में भी ज्ञान दें. इससे बच्चों को अपनी संस्कृति को समझने में मदद मिलती है.
Published at : 25 May 2024 06:00 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज