राबर्टसगंज/सोनभद्र। मंत्री, जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद सोनभद्र में निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज आईटीआई/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में नव निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं अध्ययन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात मंत्री जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर व मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा पी.एम.विश्वकर्मा लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रजेन्टेशन की प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात पी.एम.विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा, महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का लाइव-प्रसारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में कार्यक्रम को मंत्री जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री जीतलाल खरवार सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व जन मानस ने देखा और सुना। इस अवसर पर मंत्री जी ने विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का भी वितरण किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संतुलन एवं वृक्ष ही हमारे मित्र है, की भावना से पौधारोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। पी.एम.विश्वकर्मा योजना के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें और उन्हें रोजगार करने हेतु सरल प्रक्रिया के माध्यम से विश्वकर्मा भाई-बहनों को 3 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी। 15 हजार रूपये तक के टूलकिट भी उपलब्ध कराये जायेंगें। तैयार उत्पादों की ब्राण्डिंग की जायेगी और व्यापार के साधन उपलब्ध होंगें।
इस दौरान कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जीएमडीआईसी श्री आर.पी.गौतम, श्री यजुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक, श्री नन्द लाल गुप्ता जिलाध्यक्ष (भाजपा), अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, श्री श्रवण सिंह गौड श्री कमलेश मोहन चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी, इत्यादि, श्री कमलदेव चैधरी निजी आई.टी.आई संघ के अध्यक्ष एवं अन्य प्रबंधक/प्रधानाचार्य व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी व नकटू-बीजपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।