पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में लाल समाधि परिसर, आगरा कैंट में मृत मिले चैतन्यनाथ बाबा की हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस साक्ष्य संकलित कर रही है। चार टीमें गठित की गई हैं। एसीपी सदर ने बताया कि मठ में आने वाले श्रद्धालुओं से भी पूछताछ की जा रही है। शनिवार को मृतक की मां ने पुलिस से मिलकर जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सदर थाना क्षेत्र के नामनेर स्थित लालनाथ की समाधि परिसर में 12 मई को मठाधीश चैतन्यनाथ की हत्या करके शव को समाधि दे दी गई थी। योगी के भाई सुनारी गांव के मुन्ना मिश्रा ने कमरे की जांच के बाद लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने शव को समाधि से निकालकर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों से मौत का कारण होना बताया गया था। फोरेंसिक टीम ने मठ से साक्ष्य संकलित किए हैं। सर्विलांस टीम गायब मोबाइल का पता लगा रही है। एसओजी और थाना पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।