{“_id”:”66ee2d4afc486751df0a7295″,”slug”:”world-alzheimer-s-day-doctor-advice-do-not-ignore-amnesia-2024-09-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विश्व अल्जाइमर दिवस: क्या आप भी भूलने लगे हैं नाम-पता, नंबर और चेहरा, नजरअंदाज न करें ये बीमारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कहीं पर सामान रखकर भूल जाना। नाम, पता और नंबर तक याद न रहना, यह सामान्य बात नहीं है। ये गंभीर बीमारी के लक्षण हैं। विश्व अल्जाइमर दिवस पर मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि आजकल युवाओं में भी भूलने की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इसे नजरअंदाज न करें। समय पर उपचार कराने से इससे निजात मिल सकती है।
World Alzheimer’s Day – फोटो : amarujala.com
Trending Videos
विस्तार
आमतौर पर 65 वर्ष की उम्र के बाद अल्जाइमर बीमारी के लक्षण प्रकट होते हैं। पर बदलती जीवनशैली में कई युवाओं में भी संदिग्ध लक्षण नजर आने लगे हैं। जो सामान, नाम, पता, नंबर और कई मुलाकात के बाद भी चेहरा भूल जाते हैं। जिनकी काउंसलिंग हो रही है।
Trending Videos
बरेली के जिला अस्पताल मनकक्ष के मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार के मुताबिक 25 से 45 वर्ष आयुवर्ग के कई युवा मनकक्ष में इलाज के लिए पहुंचते हैं। जो बताते हैं कि वे चीजें रखकर भूल जाते हैं। साथ ही, कोई कही गई बात भी उन्हें याद नहीं रहती। इसके अलाव चेहरे भी कई बार याद नहीं रहते।
ये अल्जाइमर जैसे लक्षण हैं लेकिन यह अलग समस्या है। इसकी कई वजहें होती हैं। बेचैनी और किसी बात को ज्यादा देर तक सोचने या तनाव में रहने से भी युवा चीजें भूल जाते हैं। हाइपो थायराइड में भी याद्दाश्त कमजोर होने लगती है। दवाओं से इलाज मुमकिन है।