आरोपी सुरेश प्रधान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के फरीदपुर के चर्चित कटरी कांड के गुनाहगारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। एसपी उत्तरी ने दोनों पक्षों के छह आरोपियों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर दिया है। इन्हें जिला बदर करने की संस्तुति भी की गई है, जिसका फैसला जिला प्रशासन की ओर से लिया जाएगा।
पिछली साल जनवरी में गोविंदपुर की कटरी में जमीन पर कब्जे की कोशिश में गोलियां तड़तड़़ाई थीं। रायपुर हंस गांव के पूर्व प्रधान हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान और पंजाब से कटरी में आकर झाला बनाने वाले परमवीर सिंह के लोगों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की थी। इसमें सुरेश प्रधान की नाव चलाकर लाए गोलू पंखिया व परमवीर सिंह के दो साथियों की हत्या हो गई थी।
दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने भी दोनों गुटों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की थी। इन दिनों इस केस की सुनवाई विशेष अदालत में चल रही है। दोनों ही पक्षों की जमानत हो चुकी है और अक्सर ही वह तारीखों पर एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं।