शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कराया परीक्षा कार्य
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने के विरोध में औटा के आह्वान पर आगरा कॉलेज स्टाफ क्लब के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर परीक्षा कार्य करवाया।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एनईपी के तहत सेमेस्टर परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) आधारित हैं। यह ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) प्रणाली से कराई जा रही है। 12 मई को औटा कार्यकारिणी ने ओएमआर परीक्षा के विरोध में काली पट्टी बांधकर परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था।
मंगलवार को विवि परीक्षा के पहले दिन आगरा कॉलेज स्टाफ क्लब के शिक्षकों ने तीनों परीक्षा पालियों में काली पट्टी बांधकर परीक्षा कार्य कराया। सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय सत्र विनियमतीकरण के नाम पर पिछले 4 सालों से लगातार ओएमआर शीट पर परीक्षा करा रहा है।
संयुक्त सचिव आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि ओएमआर आधारित परीक्षा से छात्रों के ज्ञान का उचित मूल्यांकन नहीं हो पाता। कोषाध्यक्ष प्रो. एसएस खिरवार और कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि इससे सिर्फ एजेंसी को लाभ हो रहा है।
डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि ओएमआर आधारित परीक्षा के बावजूद भी न तो सत्र नियमित हुआ और न ही परिणाम सही, लिहाजा इस व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान डॉ. भूपेंद्र चिकारा, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. पीके दीक्षित, डॉ. गौरव कौशिक, प्रो. केके सिंह, प्रो. भूपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।