लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस.एम.शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा तथा इस रेलखंड पर स्थित दर्शननगर, अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को शीतऋतु के दौरान रेल ट्रैक में होने वाले बदलाव, कोहरे तथा धुंध के चलते ट्रैकों के रखरखाव में अधिक सावधानी बरतने तथा अत्यंत सजग और जागरूक रहते हुए कार्य करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने लेवल क्रॉसिंग संख्या 129-C,105-C का निरीक्षण किया तथा लेवल क्रॉसिंग संख्या 106 पर निर्मित किये जाने वाले आरयूबी के कार्य को परखा। दर्शननगर स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की प्रगति तथा गुड्स शेड के निर्माण कार्य का आंकलन किया तथा इस संबंध में संबंधितों को अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये।
अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर पहुंचकर मण्डल रेल प्रबंधक ने एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, टिकट काउन्टर इत्यादि का निरीक्षण किया तथा मण्डल और कार्यदायी संस्था RITES के अधिकारियों के साथ स्टेशन डेवलपमेंट प्लानिंग के संबंध में बैठक की। इसके उपरांत उनका आगमन अयोध्या कैंट स्टेशन पर हुआ एवं वहाँ उन्होंने यार्ड री मॉडलिंग के कार्य, वाशिंग लाइन, सिक लाइन, स्टेशन परिसर, होल्डिंग एरिया, टिकट काउन्टर तथा अन्य व्यवस्थाओं को जाँचा तथा स्टेशन पर उपस्थित निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह सहित मण्डल के अन्य अधिकारी ,RITES के अधिकारी तथा अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।