गर्मी का सितम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौतपा के दौरान बुंदेलखंड में तेज धूप व गर्म हवाएं जानलेवा साबित हो रहीं हैं। मंगलवार को लू और बुखार की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत महोबा, तीन की हमीरपुर और दो की मौत बांदा में हुई। वहीं एक व्यक्ति की चित्रकूट में जान चली गई। महोबा के बिलहड़ी गांव निवासी ट्रक चालक जयकिशोर प्रजापति (52) मंगलवार को अपने भांजे बाबू प्रजापति के साथ गिट्टी लेने पत्थरमंडी कबरई जा रहे थे।
झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर टोल प्लाजा रिवई के पास अचानक वह अचेत हो गए और उनकी मौत हो गई। इसी तरह पचपहरा निवासी पल्टू (60) राजस्व संबंधी कार्य से तहसील महोबा आए थे। जहां वह अचेत होकर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई। वहीं कबरई के खरका निवासी रामनारायण वर्मा (60) बकरियां चराने खेत गए थे। जहां लू लगने से उनकी जान चली गई। इसी तरह कोतवाली चरखारी के बम्हौरीकलां निवासी खलबल (58) की भी बकरियां चराते समय लू लगने से मौत हो गई। वहीं, थाना खरेला के पुन्नियां निवासी सुरेंद्र के दो माह के बेटे अंकित और शेखूनगर निवासी शकीला बेगम (45) की बुखार की वजह से मौत हो गई।