नई दिल्ली. अक्सर आपने अपने बड़ों से सुना होगा कि इंसान को कभी भी अपना पुराना समय भूलना नहीं चाहिए फिर आदमी कितनी भी बुलंदियों पर क्यों न पहुंच जाए. अमिताभ बच्चन, गोविंदा, शाहरुख खान से लेकर मनोज बाजपेयी तक, कई सितारों को आपने पुराने दिनों को याद करते सुना होगा. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान और ओटीटी स्टार मनोज बाजपेयी ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक साथ की थी. लेकिन, सफलता का स्वाद किसी ने पहले चखा, तो किसी को थोड़ा वक्त लगा. दोनों आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक दौर वो भी था, जब दोनों के पास एक समय में दो सिगरेट खरीदने के पैसे नहीं होते थे.
मनोज बाजपेयी ने शाहरुख खान के साथ बिताए समय को याद किया है. दोनों दिल्ली में बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. उस समय, मनोज और शाहरुख दोनों खुद को एक्टर के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे और पैसों की कमी से जूझ रहे थे. मनोज बाजपेयी ने हाल ही में साझा किया कि कैसे दोनों थिएटर के दिनों में एक ही सिगरेट से कश लगाया करते थे.
क्यों एक ही सिगरेट से कश लगाते थे शाहरुख-मनोज?
गलाट्टा इंडिया से बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘जब आप थिएटर ग्रुप में हों और कोई सिगरेट पी रहा हो, तो कोई कभी भी अकेले सिगरेट नहीं पीएगा. क्योंकि कोई भी इसका खर्चा अकेले नहीं उठा सकता. इसलिए अगर किसी के पास एक सिगरेट है, तो उसे इसे चार लोगों के साथ साझा करना होगा. उन्होंने आगे कहा, ‘भले ही उसके पास सिगरेट का एक पैकेट खरीदने या एक सिगरेट खरीदने के लिए पैसे हों, लेकिन वह इसे अकेले नहीं खरीद सकता क्योंकि अतीत में दूसरों ने इसे उसके साथ साझा किया है और अब इसे साझा करने की उसकी बारी है.’
बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में थे शागरुख-मनोज
मनोज ने कहा कि जब वह कुछ सालों तक बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में रहे, तो मुंबई जाने और अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने से पहले शाहरुख कुछ महीनों के लिए इसका हिस्सा थे. मनोज ने बताया कि शेखर कपूर की ‘बैंडिट क्वीन’ में काम करने के बाद ही वह मुंबई चले आए.
शाहरुख खान के साथ पहली बार गए थे नाइट क्लब
मनोज बाजपेयी ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी पहली नाइट क्लब जर्नी को याद किया था. उन्होंने बताया था, ‘शाहरुख बैरी के साथ थे, मैं भी बैरी के साथ था. उस रात वहां बहुत सारे दोस्त थे, मैं अब भी उनके संपर्क में हूं, अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.’ शाहरुख की जिंदगी हमसे अलग हो गई है. मुझे अब भी याद है कि मैं डिस्कोथेक में जाने के लिए जूते ढूंढ रहा था, क्योंकि मैं चप्पल में था. उन्होंने बताया था कि शाहरुख एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जो मारुति वैन में आते थे. उन दिनों एक मारुति वैन, लाल रंग, मुझे आज भी याद है.
Tags: Manoj Bajpayee, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 07:53 IST