Assi Ghat Varanasi
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान काशी में पॉलिटिकल टूरिज्म में तेजी आई है। एक जून को सातवें चरण में पीएम की सीट समेत पूर्वांचल की आठ सीटों पर मतदान होना है। देश-प्रदेश के बड़े नेता काशी में हैं। जनसभा, जनसंपर्क के बाद बड़े नेता होटलों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। श्री स्टार होटल, गेस्ट हाउस के कमरे और ट्रैवल्स की गाड़ियां बुक हैं। कुल 300 बड़े होटलों और 1200 लग्जरी वाहन 30 मई तक फुल हैं।
वीवीआईपी और वीआईपी के लिए शहर के सभी स्टार होटलों के 500 से अधिक कमरे बुक हैं। खासकर छावनी क्षेत्र स्थित होटल के कमरे बुक हैं। बड़े नेताओं के प्रतिनिधि और समर्थकों के लिए घाट किनारे होटलों के कमरे बुक किए गए हैं। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि जब प्रचार थम जाएगा तो लोग धीरे-धीरे जाना शुरू करेंगे। 10 दिनों में होटल इंडस्ट्री ने अच्छा कारोबार किया। सारनाथ, कैंट, सिगरा, महमूरगंज, भेलूपुर, शिवपुर, बाबतपुर एयरपोर्ट के अलावा गंगा किनारे होटलों में कमरे खाली नहीं हैं।