ट्रेन की बोगी के नीचे लगी आग को बुझाते आरपीएफ के जवान।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
भरवारी रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस के बोगी के नीचे से धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही बड़ी संख्या में यात्री नीचे उतर गए। आरपीएप के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोरखपुर से चलकर कानपुर अनवरगंज तक जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी। इसी दौरान डी 1 (जनरल डिब्बा 1) के नीचे से धुआं बोगी में भरने लगा।
धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, बोगी में सवार महिलाएं चीख पुकार करने लगीं। तभी मौके पर रहे आरपीएफ चौकी प्रभारी व स्टेशन पर ड्यूटी पर रहे स्टाफ ने दौड़कर फायर टेंडर की मदद से ट्रेन के इंजन से तीन बोगी पीछे लगी आग को बुझाने में जुट गए। बोगी में लगे ब्रेक बैंडिंग होने की वजह (ब्रेक ब्लाक ब्रेक लगाते समय जाम हो जाने) से धुआं निकल रहा था। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। घटना के चलते यात्री दहशत में दिखे। इस दौरान ट्रेन 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ट्रेन को 10.08 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।