Up Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वर्ष 1967 में अस्तित्व में आई अमेठी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 60.25 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड 1984 के चुनाव के नाम दर्ज है। उस चुनाव में कांग्रेस से राजीव गांधी का मुकाबला निर्दलीय मेनका गांधी के बीच था। हालांकि, इस चुनाव में राजीव गांधी ने जीत दर्ज की थी।
वहीं, पांचवीं लोकसभा चुनाव 1971 में महज 30 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान किया था। इस बार 2024 के चुनाव में 54.34 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। स्वतंत्र भारत के चौथे लोकसभा चुनाव 1967 में अमेठी लोकसभा सीट अस्तित्व में आई।
पहली बार इस सीट पर हुए चुनाव में कुल 188,666 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें वोट प्रतिशत 37.34 रहा। चुनाव मैदान में आए कुल पांच प्रत्याशियों में से कांग्रेस के विद्याधर वाजपेयी और एबीजेएस के गोकुल प्रसाद पाठक के बीच मुकाबला हुआ। कांग्रेस के विद्याधर वाजपेयी ने 3665 मत से चुनाव जीता।
वर्ष 1971 के चुनाव में सबसे कम 30.05 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाला। इस चुनाव में भी कांग्रेस के विद्याधर वाजपेयी ने बढ़त हासिल करते हुए 74977 मतों से चुनाव जीता था।