delhi water crisis
– फोटो : एएनआई
विस्तार
इन दिनों उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है। कई इलाकों में पारा 50 के करीब जा पहुंचा है। राजधानी दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। जल संकट के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। 12 बजे आतिशी और सौरभ भारद्वाज बैठक करेंगे। मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। दिल्ली में लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लोगों का कहना है कि जहां जरूरत पानी के दो टैंकर की है वहां एक टैंकर भेजा जा रहा है और वो भी आधा है।
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of Delhi. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Geeta Colony area) pic.twitter.com/4BZufMKZxh
— ANI (@ANI) May 30, 2024
दिल्ली में रहने वाले विनय ने बताया कि हर दिन पानी का टैंकर आता है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिलता क्योंकि आधा टैंकर ही आता है, जबकि दो टैंकर की जरूरत होती है। भीषण गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है।
#WATCH | Delhi: A resident Vinay says, “Water tanker comes every day but people do not get water as only half a tanker comes, whereas two tankers are required… Despite the scorching heat, there is no water in the houses… No one is listening to us…” https://t.co/ylt5RtM4GR pic.twitter.com/srUSlWWX9C
— ANI (@ANI) May 30, 2024