UP Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवरिया जिले की सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा इस बार हैट्रिक की तैयारी में है। रविंद्र कुशवाहा पर पार्टी ने लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है। कुशवाहा का सीधा मुकाबला इंडी गठबंधन से सपा से मैदान में उतरे पूर्व बसपा सांसद रमाशंकर राजभर से है। राजभर, यादव और मुस्लिम का समीकरण बनाकर सपा इस सीट को छीनने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है।
बसपा ने भीम राजभर को मैदान में उतारकर राजभर बिरादरी के वोटों में बंटवारे की पटकथा लिख दी है। पर, दो राजभर प्रत्याशियों के बीच खड़े बिरादरी के मतदाता खामोशी से हवा का रुख भांप रहे हैं। यानी जिधर का पलड़ा भारी होगा, उनका झुकाव उधर ही होगा।
बसपा को इस सीट पर दो बार सफलता मिली और दोनों बार उसे राजभर प्रत्याशी उतारने का फायदा मिला। 1999 में बब्बन राजभर और 2009 में रमाशंकर राजभर को मिली सफलता को देखते हुए ही शायद उसने एक बार फिर उन्हीं समीकरणों को आजमाने की कोशिश की।
पर, 2009 में उसे जीत दिलाने वाले रमाशंकर राजभर अब साइकिल पर सवार हैं। तो दूसरी तरफ भीम राजभर बसपा के काडर वोटर के साथ ही राजभर मतदाताओं में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में राजभर मतों में बंटवारे को रोकना सपा, बसपा के लिए बड़ी चुनौती है।