भीषण गर्मी का दौर जारी
– फोटो : अमर उजाला
फतेहपुर में भीषण कर्मी का कहर कमजोर होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को अधिकतम 45 डिग्री सेल्यिस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। आसमान से बरस रही आग के बीच बीते 24 घंटे में चार महिलाएं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जिले में गर्मी से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। सुबह के समय मौसम में बदलाव दिखा। आसमान में बादलों के कारण उमस तो रही, लेकिन लू का असर नहीं दिखा।
सुबह 11 बजे के बाद मौसम में करवट बदल दिया है और तेज धूप के साथ लू के थपेड़े चलना शुरू हो गया। उमस के कारण लोगों का घरों के भीतर भी हाल बेहाल रहा। बिजली से चलने वाले पंखे, कूलरों की हवा पूरी तरह से बेअसर रहे। लोग पसीने से तरबतर रहे। असोथर प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत के विधातीपुर वार्ड निवासी चंदी देवी (78) पत्नी रघुनंदन पासवान, रामदेईया (75) पत्नी फुरसाती पाल, राजरानी यादव (80), सन्ना केवट (83), हरनवां निवासी बुधिया (80) पत्नी कंधई पाल की गर्मी से मौत हो चुकी है। क्षेत्र में गर्मी से हो रही मौतों से दहशत का माहौल है। लोग बुजुर्ग और बच्चों को घरों के भीतर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।