डुग्गी पीटकर लोगों को लू से बचाव के लिए सचेत करता ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बुंदेलखंड की पठारी धरती में आग उगलती सूर्य की किरणें और लू के थपेड़ों के बीच लगातार हो रही मौतों को लेकर प्रशासन ने अनूठा अभियान शुरू किया है। लोगों को लू से बचाने के लिए गांव-गांव में डुग्गी पिटवाकर मुनादी कराई जा रही है। मुनादी के दौरान लोगों को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
महोबा जिले में एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा है। तीन दिन के अंदर लू व गर्मी से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में भारी संख्या में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। लू व गर्मी के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है।