सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोबाइल टॉर्च रोशनी में टीकाकरण
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। भीषण गर्मी व विद्युत कटौती के बीच न कोई जनरेटर की व्यवस्था है और न इसके अन्य विकल्प। केंद्र पर लगा जनरेटर सालों से खराब है। इस माहौल में केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण हो रहा है।
1 जून को केंद्र के लेबर रूम में यह कार्य मोबाइल की टॉर्च दिखा कर किया जा रहा था। रूम में अंधेरा छाया हुआ था। नवजात व प्रसूताओं का गर्मी से बुरा हाल था। इस बीच सीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह ने निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उनके सामने लोग कागज के फट्टे से अपनी हवा कर रहे थे। इमरजेंसी वार्ड में भी अंधेरा पसार हुआ था। उनके सामने टीकाकरण का कार्य नर्स मोबाइल की टॉर्च से कर रही थीं।
सीएमओ डॉ मंजीत सिंह ने बताया है कि केंद्र पर सभी व्यवस्था ठीक थीं। बिजली न होने के कारण परिसर में इर्न्वटर बीक हो गए थे, बिजली व्यवस्था ठप थी।