सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा में यूपी और बिहार (एसएससी मध्य क्षेत्र) के 1,27,171 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी परीक्षा पांच, छह और सात जून को तीन पाली में कराई जाएगी। इसके लिए 16 शहरों में 56 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार से एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगा है।
एसएससी की ओर से जेई के 968 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से शुरू हुई थी। इन पदों के सापेक्ष देशभर के 4,83,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें सबसे अधिक यूपी और बिहार के 1,27,171 आवेदन हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र से इसके प्रवेश पत्र 28 मई को जारी हुए थे। प्रवेश पत्र के लिंक से तब परीक्षा केंद्र का शहर और शिफ्ट देखने की व्यवस्था थी। परीक्षा के चार दिन पहले उसे अपडेट कर दिया गया है। अब केंद्र का नाम आ गया और उसे डाउलोड किया जा सकता है। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है कि भर्ती माफिया सेंधमारी न कर सकें। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी और सीसीटीवी की निगरानी में प्रत्येक अभ्यर्थी रहेगा।
उन्होंने बताया कि सुबह नाै से 11 बजे, दोपहर एक से तीन बजे और शाम पांच से सात बजे तक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। जेई भर्ती की यह पहली परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा में बैठेंगे। उसमें सफल होने वाले अंतिम रूप से चयनित होंगे।