09:07 AM, 04-Jun-2024
चंदौली सीट से भाजपा आगे
चंदौली सीट के लिए मतगणना जारी है। यहां से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शुरूआती रुझान में आगे चल रहे हैं।
09:06 AM, 04-Jun-2024
भदोही में भाजपा प्रत्याशी चल रहे आगे
भदोही में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। अब तक हुई वोटों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिंद टीएमसी के प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी से 1210 वोटों से आगे चल रहे हैं।
09:00 AM, 04-Jun-2024
यहां सबसे पहले आएंगे चुनाव के नतीजे
वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में सबसे पहले घोसी मऊ, रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र और सलेमपुर के नतीजे आएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक इन सीटों के नतीजे दोपहर दो बजे तक घोषित हो सकते हैं।
08:46 AM, 04-Jun-2024
देश-दुनिया की निगाह वाराणसी के लोकसभा चुनाव परिणाम पर
वाराणसी लोकसभा सीट वीवीआईपी है। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। लिहाजा, देश-दुनिया की निगाह चुनाव परिणामों पर है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को बड़ी जीत मिली थी। चुनाव में जीत का अंतर भी बढ़ा था। काशी की जनता पीएम के जीत को लेकर आश्वस्त है। अब चर्चा जीत-हार के अंतर पर हो रहा है। भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के जीत का अंतर बढ़ेगा। इस बार रिकॉर्ड कायम होगा।
08:32 AM, 04-Jun-2024
जौनपुर में पोस्टल बैलट से शुरू हुई मतगणना
जौनपुर जिले की दोनों लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पोस्टल बैलट की मतगणना की जा रही है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
08:15 AM, 04-Jun-2024
पोस्टल बैलेट की गिनती में सपा प्रत्याशी आगे
आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी है। पोस्टल बैलेट की 50 गड्डियों के पहले बंडल में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं।
08:14 AM, 04-Jun-2024
संकट मोचन मंदिर में की पूजन-अर्चन
भदोही में मंगलवार की सुबह परिवार के साथ संकट मोचन मंदिर में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिंद माथा टेकने भी पहुंचे।
08:12 AM, 04-Jun-2024
मऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मऊ जिले में मंगलवार को शहर के ख्वाजा जहांपुर स्थित उप कृषि मंडी स्थल में बने मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। अंदर जाने वाले एजेंटों की चेकिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
08:08 AM, 04-Jun-2024
वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
वाराणसी जिले के पहाड़िया मंडी में मतगणना शुरू हो गई है। यहां सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल समेत सभी अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस आयुक्त का कहना है कि सोशल मीडिया समेत सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मतगणना शांतिपूर्वक शुरू हो गई है।
07:57 AM, 04-Jun-2024
मतगणना शुरू
पूर्वांचल की 13 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सभी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। प्रत्याशियों व एजेंट के अलावा मतगणना स्थल पर अन्य लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा है। मतगणना शांतिपूर्वक शुरू हो गई है।