प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI
विस्तार
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की है। उन्होंने 152513 मतों जीत दर्ज की। इनके अलावा जिले में छह और प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पीएम मोदी का सीधा मुकाबला इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से था।
साल 2019 में सपा की शालिनी को पीएम ने दी थी शिकस्त
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे थे। उनके सामने कांग्रेस ने अजय राय और सपा ने शालिनी यादव को उतारा था। नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे और यहां प्रधानमंत्री ने सपा की शालिनी यादव को 4,79,505 मतों से बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को 6,74,664 वोट, सपा उम्मीदवार शालिनी को 1,95,159 और कांग्रेस के अजय राय को 1,52,548 वोट मिले थे। पिछले चुनाव में वाराणसी में कुल 57.13% लोगों ने मतदान किया था।