Bada Mangal 2024: मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2024) में हनुमान जी की आराधना करना की जाती है.
आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ मंगल (Bada Mangal 2024) है, इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है.
बड़े मंगल (Bada Mangal 2024) पर हनुमान जी को चोला चढ़ाने का बहुत महत्व होता है. मान्यता अनुसार बड़े मंगल पर हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ज्येष्ठ माह के मंगलवार का महत्व इसीलिए अधिक है क्योंकि इस माह में प्रभु श्री राम की हनुमान जी से पहली बार मुलाकात हुई थी.
राम दूत भगवान हनुमान जी (Hanuman Ji) की आराधना के लिए ज्येष्ठ का महीना बहुत शुभ होता है.साल 2024 में ज्येष्ठ माह में कुल 4 मंगलवार पड़ रहे है.
इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आरोग्य वरदान मिलता है. अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को चोला जरुर चढ़ाएं.
हनुमान जी का चोला
हनुमान जी के सिंदूर में चमेली का तेल और देसी घी के लेप से चोला तैयार किया जाता है. इसे हनुमान जी को अर्पित किया जाता है. हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय चमेली के तेल का दीपक जलाएं. पूरे विधि-विधान के साथ चोला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
हनुमान जी के चोले में क्या क्या चढ़ता है?
- हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय इन 5 चीजों का होना अनिवार्य हैं.
- सिंदूर, इत्र, चमेली का तेल, लाल कपड़े की लंगोट और जनेऊ होना चाहिए.
अगर आप नियम से चोला चढ़ाते हैं तो हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है. चोला चढ़ाने से भक्तों से जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन के सारे संकटों और कष्टों को दूर कर देते हैं.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव में BJP कितनी सीटें जीत रही है? इस एस्ट्रोलॉजर ने बता दिया नंबर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.