07:44 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया 165 रन का लक्ष्य
टी20 विश्व कप 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। ओमान के लिए मेहरान खान ने दो विकेट चटकाए। उन्होंने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रेविस हेड को बिलाल खान ने आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद मेहरान खान ने कहर बरपाया। उन्होंने नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो बड़े विकेट चटकाए। पहले मेहरान ने कप्तान मार्श को पवेलियन भेजा। वह सिर्फ 14 रन बना सके इसके बाद गेंदबाज ने ग्लेन मैक्सवेल को आकिब के हाथों कैच कराया। वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद मोर्चा स्टोइनिस और वॉर्नर ने संभाला। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई जिसे कलीमुल्ला ने तोड़ा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को आउट किया। वह 56 छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब हुए जबकि मार्कस स्टोइनिस 35 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, टिम डेविड 10 रन बनाकर आउट हो गए। ओमान के लिए मेहरान ने दो विकेट लिए जबकि बिलाल और कलीमुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।
07:37 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका कलीलमुल्ला ने दिया। उन्होंने डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाज इस मैच में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब हुए। वॉर्नर ने स्टोइनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 156/4 है।
07:29 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: वॉर्नर और स्टोइनिस ने लगाए अर्धशतक
वॉर्नर और स्टोइनिस जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद 139/3 है।
07:09 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/3
14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 42 और मार्कस स्टोइनिस नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
06:43 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया ने खोए दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का नौवां ओवर कुछ खास नहीं रहा। मेहरान खान ने टीम को दो झटके दिए। पहले उन्होंने कप्तान मार्श को आउट किया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का विकेट चटकाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 52/3 है।
06:18 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रेविस हेड को बिलाल खान ने खलीद के हाथों कैच कराया। वह दो चौकों की मदद से 12 रन बनाने में कामयाब हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान मिचेल मार्श उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 25/1 है।
06:04 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकीह है। सलामी बल्लेबाजी के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पारी का पहला ओवर बिलाल खान डाल रहे हैं।
05:59 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
ओमान : कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
05:57 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: ओमान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
ओमान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 10वां मैच खेला जा रहा है। ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
05:56 AM, 06-Jun-2024
AUS vs OMA Live Score: खतरनाक तेज गेंदबाजों की तिकड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास गेंदबाजी में अनुभवी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी है। इनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा। वहीं स्पिन विभाग में एडम जांपा और अनुभवी खब्बू स्पिनर एश्टन एगर है। ओमान को नामीबिया के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मेहरान खान ने अपनी गेंदबाजी के दम पर 109 रन के स्कोर का भी बचाव किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओमान की जहां कड़ी परीक्षा होगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के पास आईपीएल की थकावट के बाद अपने को फिर से लय में लाने का मौका होगा।