सुनील छेत्री
– फोटो : AIFF
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम आज फीफा विश्व कप क्वालिफायर में कुवैत के खिलाफ सॉल्ट लेक स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है। हाफ-टाइम के बाद का खेल शुरू हो चुका है। अभी तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं।
हाफ-टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील छेत्री और ललियनजुआला छांगते की अगुआई में भारत ने कुवैत पर काउंटर अटैक जारी रखा। हालांकि, मिले मौकों पर गोल करने में नाकाम रही।
भारतीय दूसरे हाफ में गोल कर और इस मैच को जीतकर अपने महान फुटबॉलर सुनील छेत्री को खास विदाई देना चाहेगी। भारत के दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है और टीम उन्हें विदाई के तोहफे में हर हाल में जीत देना चाहेगी। उन्होंने संन्या का एलान पिछले महीने ही किया था।
Gearing up for the clash! The Starting XI and subs were announced for the India vs Kuwait clash.
Let’s get behind the lads and cheer them on to victory!#IndianFootball #BlueTigers #bleedblue #BlueTigers #sunilchhetri #fifawcqualifiers pic.twitter.com/FbxpJAW8yc— All India Football (@AllIndiaFtbl) June 6, 2024