मेमू ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना महामारी के दौरान शून्य लगाकर बढ़ाई ट्रेनों को अब वास्तविक नंबरों से चलाया जाएगा। रेलवे ने आगरा से गुजरने वाली 16 ट्रेनों के नंबर बदल दिए हैं। इनके आगे लगा शून्य हटा दिया है। एक जुलाई से वास्तविक नंबरों से ट्रेनों का संचालन होगा। इनमें बढ़ा किराया रेलवे पहले ही कम कर चुका है।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू अब 01909 के बजाए 64623 नंबर से और मैनपुरी-आगरा कैंट मेमू अब 01910 के बजाए 64624 नंबर से चलेगी। आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर अब 01913 नंबर के बजाए 51901 नंबर से और एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर अब 01914 नंबर के बजाए 51902 नंबर से चलाई जाएगी।
ईदगाह-भरतपुर पैसेंजर अब 01901 नंबर के बजाए 51908 नंबर से, भरतपुर-ईदगाह पैसेंजर अब 01902 नंबर के बजाए 51908 नंबर से चलेगी। ईदगाह-बांदीकुई मेमू अब 01911 के बजाए 64619 नंबर से और बांदीकुई-ईदगाह मेमू 01912 के बजाए 64620 नंबर से चलेगी। इनका 10 रुपये से किया गया 30 रुपये किराया, पहले ही कम कर दिया गया है।