पथराव से पुलिस वाहन के टूटे शाीशे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव में देर रात बज रहे डीजे बंद कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें थाना प्रभारी और दो महिला कांस्टेबल समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रौली गांव निवासी फूलचंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात भाई के यहां बेटे के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इसमें परिवार व गांव के लोग डांस कर रहे थे। यूपी-112 के सिपाही राहुल कुमार व रामकरन ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि देर रात तक डीजे बज रहा है। इससे आसपास के लोग सो नहीं पा रहे हैं। इस पर वह डीजे बंद कराने पहुंचे तो डांस कर रहे लोगों ने गाली गलौज कर धक्का मुक्की की। सिपाही की पिस्टल छीनने की कोशिश की। किसी तरह दोनों सिपाही जान बचाकर भागे और थाने में सूचना दी।