रियासी में खाई में गिरी बस
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने रियासी में आतंकी हमले की पूरी जानकारी जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से ली है। सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और मुझे हालात पर लगातार नजर रखने तथा परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
एलजी सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है और हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए।
इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादी हमले में 10 लोगों की मौत की खबर दुखद है। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कायरतापूर्ण हमला बेहद निंदनीय है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Reasi Terror Attack | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai tweets, “There is sad news of the death of 10 people in a terrorist attack on a bus carrying pilgrims from Shiv Khori temple in Reasi district of Jammu and Kashmir. There are also reports of many people being injured in the… pic.twitter.com/ysPrdXf9Df
— ANI (@ANI) June 9, 2024