ताज में गर्मी से पर्यटकों की तबीयत बिगड़ गई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को भीषण गर्मी से ताजमहल में पांच पर्यटकों की हालत खराब हो गई। लाइन में लगने और ताजमहल देखते वक्त चक्कर खाकर गिर पड़े। इनको एंबुलेंस से डिस्पेंसरी लेकर गए। जांच में इनका बीपी भी कम हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य हुई।
ताजमहल देखने के लिए लंबी कतार लगी थी। तेज धूप भी रही। इससे कई पर्यटकों को चक्कर आ गए। इनमें से गुजरात की आठ साल की बच्ची नंदिनी बेहोश हो गई। ये अपने परिजनों के साथ ताजमहल देखने आई थी।
महाराष्ट्र के जव्वाद आसिफ इकबाल शेख, तेलंगाना के मोहन राव और झारखंड के देवेंद्र समेत उसके साथी की भी हालत खराब हो गई। एंबुलेंस से डिस्पेंसरी लेकर गए, तो इन्होंने चक्कर आना, घबराहट की परेशानी भी बताई। बीपी भी मापा, जो गड़बड़ाया हुआ था। इनको दवा दी और कुछ देर बाद हालत सामान्य हुई।