रिंग रोड का नक्शा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रिंग रोड का निर्माण शुरू हो चुका है। 2026 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। इस बीच अहम जानकारी निकलकर सामने आई है। 93.20 किलोमीटर लंबे रिंग रोड पर 13 टोल प्लाजा बनेंगे। ये टोल उन 13 मार्गों पर होंगे, जो रिंग रोड से बाहर निकलने या रिंग रोड पर आने के लिए बनेंगे। टोल टैक्स रिंग रोड पर प्रवेश करते ही दूरी के हिसाब से देना होगा। दर और दूरी का निर्धारण रिंग रोड तैयार होने के बाद होगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) शहर के चारों तरफ कानपुर नगर, देहात और उन्नाव जिले में रिंग रोड बना रहा है। निर्माण चार पैकेज में हो रहा है। 23 किलोमीटर लंबे पहले पैकेज के तहत मंधना से सचेंडी तक निर्माण शुरू हो गया है। सड़क समतलीकरण के साथ ही पुल, पुलिया, अंडरपास आदि बनाए जा रहे हैं। 24.5 किलोमीटर लंबे चौथे पैकेज के तहत सचेंडी से रमईपुर तक निर्माण की शुरुआत हो गई है। चिह्नित जमीन में से करीब 70 फीसदी का समतलीकरण हो गया है। इन दोनों पैकेजों का ठेका राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है।