PM Kisan Samman Nidhi Yojana Portal Down: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन करती है। इस योजना को किसानों के लिए चलाया जाता है और हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। ऐसा करके सालाना 6 हजार रुपये पात्र किसानों को दिए जाते हैं। इसी क्रम में अब 17वीं किस्त जारी होनी है जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए, जिससे अब 17वीं किस्त जारी होने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन इन सबके बीच अब पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारण क्या हो सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
पोर्टल पर क्या हो रहा है?
- दरअसल, प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in को जब खोला जा रहा है तो पोर्टल डाउन नजर आ रहा है। हालांकि, आज सुबह तक पोर्टल सही चल रहा था लेकिन पीएम मोदी के 17वीं किस्त जारी होने वाली फाइल पर साइन करने के बाद वेबसाइट डाउन नजर आ रही है।