नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जल्द ही वेब सीरीज ‘दलदल’ में नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इस अपकमिंग सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात की. वेब सीरीज ‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर एक पुलिस अधिकारी की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाएंगी. भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार को एक सुपर अचीवर और ग्लास-सीलिंग ब्रेकर के रूप में बताया है, जो पुरुष-प्रधान दुनिया में अपने नियम खुद लिखती है.
एक्ट्रेस ने कहा, ‘ ‘दलदल’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो एक महिला होने के सभी गुणों को समेटे हुए है. रीता एक सुपर अचीवर, एक ग्लास-सीलिंग ब्रेकर और पुरुषों की दुनिया में नियमों को फिर से लिखने वाली महिला है. मैं इस तरह की महिलाओं को अपना आदर्श मानती हूं और मैं प्राइम वीडियो जैसे ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सीरीज के लिए रोमांचित हूं, जो मुझे दुनिया को भारतीय महिलाओं की ताकत और मजबूती दिखाने का मौका देगा.’
भूमि पेडनेकर ने कई कारणों से ‘दलदल’ को अपने सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक बताया है. एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में उनका किरदार बिना किसी संदेह के उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है. एक्ट्रेस के मुताबिक वर्क फ्रंट पर उनका ये साल अबतक बेहद रोमांचक रहा है. इससे पहले उनकी स्ट्रीमिंग फिल्म ‘भक्षक’ को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.
डेब्यू फिल्म से छा गई थीं एक्ट्रेस
बता दें, भूमि पेडनेकर ने साल 2015 में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में भूमि ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जिसे अपने वजन के चलते अपने परिवार और समाज के ताने झेलने पड़ते हैं. उसके मोटापे के चलते उसका पति भी उससे प्यार नहीं करता है. फिल्म में समाज और अपने ही परिवार एक खिलाफ जाकर भूमि पने लिए स्टैंड लेती हैं और अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ती है.
Tags: Bhumi Pednekar, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 19:08 IST