महिलाओं ने धूप से बचाव के लिए चेहरे पर बांधा दुपट्टा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में मौसम का मिजाज एक बार फिर गर्मा रहा है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर अगले दो दिन तक दिन के साथ रात का भी तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है। मंगलवार को दिन भर हल्के बादल मंडराने के बावजूद लोगों को तेज धूप की तपिश बेहाल करती रही। बुधवार को भी ऐसा हाल रहने वाला है। तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पछुआ हवा के साथ रेगिस्तान की गर्म हवा प्रवेश कर रही है। वहीं, पुरवा हवा का प्रवेश थमने से नमी का स्तर कम होता जा रहा है। इसके चलते भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े भी चेहरे को झुलसाते रहे। बताया कि कमोवेश यही स्थिति अगले दो दिन तक रहेगी।
अतुल का कहना है कि बादल भले मंडरा रहे हैं पर अभी बारिश के आसार कम हैं। कहीं-कहीं अनुकूल माहौल बनने पर बूंदाबांदी या रिमझिम हो सकती है। इससे गर्मी का सितम और बढ़ेगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री और न्यूनतम दो डिग्री बढ़त के बाद 29.9 डिग्री तक जा पहुंचा। रात में भी सुकून नहीं मिला। बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।