सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शेयर में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर कानपुर के एक कारोबारी से एक करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को क्राइम ब्रांच ने बुधवार गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए उन्होंने फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी। साथ ही आरोपी ने साइबर ठगी की रकम मंगवाने के लिए करंट एकाउंट खुलवा रखा था।
इसी अकाउंट में शहर के एक कारोबारी को झांसा देकर ठगे गए एक करोड़ रुपये में से तीस लाख रुपये मंगवाए थे। एसीपी क्राइम के मुताबिक इस गिरोह के दो सरगनाओं को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें, 16 मई को जाजमऊ के केडीए कॉलोनी स्थित दारुल अमन अपार्टमेंट निवासी कारोबारी आबिद जफर से साइबर ठगों ने निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर फर्जी वेबसाइट के जरिये एक करोड़ रुपये का निवेश करा ठगी कर ली थी। मामले की जांच कर रही साइबर पुलिस ने पुर पुरसी मुरादनगर गाजियाबाद निवासी राज बहादुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास पुलिस ने राजबहादुर एंड ट्रेडर्स फर्जी फर्म की मोहर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।