अमित शाह और तिमिलिसाई सुंदरराजन
– फोटो : ANI वीडियो ग्रैब
विस्तार
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा नेता और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को डांट रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री पर तंज कसा है। वहीं, अब तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस वक्त का ये वीडियो है उस दौरान अमित शाह मुझसे निर्वाचन क्षेत्र का काम गहनता से करने के बारे में बात कर रहे थे।
एक्स पर पोस्ट कर सुंदरराजन ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि वह लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद पहली बार अमित शाह से मिलीं थीं। उस दौरान दोनों लोग चुनाव के बाद की कार्रवाई के बारे में बात कर रहे थे। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “कल जब मैं 2024 के चुनावों के बाद पहली बार आंध्र प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह जी से मिली तो उन्होंने मुझे मतदान के बाद के फॉलोअप और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछने के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें विस्तार से बता रही थी, लेकिन समय की कमी के कारण उन्होंने मुझे राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने की सलाह दी। यह आश्वस्त करने वाला था। साथ ही उन्होंने विपक्ष के सारे दावों को भी खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि सुंदरराजन को दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था। लेकिन वह डीएमके के तमिझाची थंगापांडियन से चुनाव हार गईं।
इससे पहले बुधवार को चेन्नई लौटने पर सुंदरराजन से जब पत्रकारों ने शाह के साथ उनकी बातचीत को लेकर पार्टी के भीतर कलह के दावों के बारे में पूछा था तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। अब भाजपा की तमिलनाडु इकाई में पार्टी के भीतर झगड़े की अफवाहों के मद्देनजर उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण है।