अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और बेटा हंटर बाइडन
– फोटो : एएनआई
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को एक अदालत द्वारा अवैध रूप से हथियार खरीदने और नशीली दवाओं के उपयोग को लेकर झूठ बोलने के मामलों में दोषी ठहराया गया है। इस मामले को लेकर इटली में एक पत्रकार ने राष्ट्रपति बाइडन से सवाल किया। पूछा कि क्या आप हंटर की सजा कम करेंगे। सवाल का जवाब राष्ट्रपति बाइडन ने नहीं में दिया।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने गुरुवार को इटली में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दोनों देशों ने एक नए सुरक्षा समझौते की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति से उनके बेटे हंटर बाइडन की सजा के बारे में सवाल किया। पत्रकार ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या आप हंटर की सजा कम करने की योजना बना रहे हैं। इसका जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि वह हंटर के लिए राष्ट्रपति पद की सजा में छूट जारी नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने मुकदमे के परिणाम का सम्मान करने की प्रतिबद्धता जताई।
बाइडन बोले- मुझे हंटर पर बेहद गर्व
इसके बाद पत्रकार ने एक और सवाल किया। उसने पूछा कि क्या आप मानते हैं कि न्याय विभाग राजनीति से स्वतंत्र रूप से काम करता है, क्या उन्हें लगता है कि हंटर को निष्पक्ष सुनवाई मिल सकेगी। बाइडन ने यह कहकर अपने जवाब की शुरुआत की कि उन्हें बेटे हंटर पर बेहद गर्व है। कहा, हंटर ने नशे की लत पर काबू पा लिया है। जिन लोगों को मैं जानता हूं, उनमें वह सबसे प्रतिभाशाली और सभ्य व्यक्तियों में से एक हैं। मैं ज्यूरी के निर्णय का पालन करूंगा।
हंटर ने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की
हंटर बाइडन के खिलाफ नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई चल रही थी। हंटर ने ज्यूरी के सामने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी। अमेरिका की विलमिंगटन, डेलावेयर, संघीय अदालत ने उन्हें दो मामलों में दोषी करार दिया है। संघीय अदालत की 12 सदस्यीय ज्यूरी ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया। अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे को किसी अपराध में दोषी पाया गया है। खास तौर पर अमेरिका में चुनाव से ठीक पहले हंटर बाइडन को दोषी करार दिया जाना उनके पिता जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
दो मामलों में दोषी ठहराए गए हंटर
हंटर बाइडन को दो मामलों में दोषी ठहराया गया है। पहले मामले में उन पर आरोप था कि उन्होंने एक फॉर्म में झूठी जानकारी देकर कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदी। अगला आरोप यह था कि जब हंटर नशे का सेवन कर रहे थे तब उनके पास बंदूक थी। दरअसल, अमेरिका में किसी भी बंदूक को खरीदते समय खरीदार से एक जरूरी सवाल पूछा जाता है कि वह नशे के आदी तो नहीं हैं? आरोप है कि हंटर ने इस सवाल का गलत जवाब दिया था।