अंगूठे की मालिश कराते कर अधीक्षक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के नगर निगम स्थित दफ्तर में बैठकर हाथ के अंगूठे की मालिश कराते हुए कर अधीक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। मामला सुर्खियां बनने के बाद कर अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही उन्हें कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
वायरल वीडियो में कर अधीक्षक रामसेवक कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रहे हैं। एक युवक उनके हाथ के अंगूठे की मालिश कर रहा है। 1:29 मिनट के इस वीडियो को कार्यालय में बैठे किसी व्यक्ति ने ही बनाया। बाद में इसे वायरल कर दिया। इसके बाद निगम में चर्चाएं शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि वह पहले भी कर्मचारियों पर मालिश करने का दबाव डाल चुके हैं।
नौकरी जाने के डर से कर्मचारी शिकायत करने से कतरा रहे थे। वह कई कर्मचारियों से घर के छोटे-मोटे काम भी कराते हैं। आरोपों पर कर अधीक्षक का पक्ष जानने के लिए जब उन्हें कॉल की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ आया। काफी प्रयास के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।