arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शमसाबाद कस्बा के चांदी कारोबारी के कारखाने में 21 मई को पूर्व कर्मचारियों ने ही चोरी की थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। उनसे दो किलो चेन मिली हैं। एक आरोपी फरार है।
एसीपी फतेहाबाद अमरलाल ने बताया कि शमसाबाद के बाग बीघा निवासी धर्मेंद्र चांदी की चेन की ढलाई करता है। उनके कारखाने में नकब लगाकर चोरी की गई थी। चोर करीब 3 किलो चेन ले गए थे। शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष शमसाबाद को सूचना मिली कि आरोपी बाईपास रोड पर शीतगृह के पास खड़े हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक भाग निकला। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बाग बीघा निवासी हरेंद्र, अभिषेक, मनीष और जयपाल बताया। फरार साथी हेत सिंह उर्फ हेता है। आरोपियों ने बताया कि वह पहले इसी कारखाने में काम करते थे। जिससे उन्हें मालूम था कि समान कहां रखा रहता है। आरोपियों ने बताया है कि 500 ग्राम चांदी की चेन उन्होंने 12000 रुपये में बेच दी। रुपये खाने-पीने में खर्च हो गए।