Agra: ताज, किला और सीकरी में गर्मी से गश खाकर गिरे सैलानी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में लू के थपेड़ों के कारण ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी आने वाले पर्यटकों की तबीयत खराब हो गई। शनिवार को ताजमहल पर चार, आगरा किले पर तीन और फतेहपुर सीकरी में एक सैलानी की तबीयत खराब हुई, जिन्हें डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया।
ताजमहल पर ओडिशा की अनम सुनीथा, पटना की राजमणि देवी, प्रदीप सिंह और भीलवाड़ा के अंशु सिंह तेज धूप और लू के कारण चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें एएसआई की मे आई हेल्प यू टीम ने डिस्पेंसरी पहुंचाया और ओआरएस का घोल देने के साथ प्राथमिक उपचार कराया।
ये सभी पर्यटक दोपहर 12 से अपराह्न 3 बजे के बीच ताजमहल में घूम रहे थे, जब लू के शिकार हुए। इसी तरह आगरा किला में किरन वर्मा, विश्वेंद्र सिंह और मुन्नालाल को तेज धूप से चक्कर आ गए, जिन्हें ओआरएस दिया गया।
पंचमहल पर ब्रिटेन के एंथनी को आया चक्कर
फतेहपुर सीकरी में 45.5 डिग्री तापमान और लू के थपेड़ों के बीच फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने आए ब्रिटेन के पर्यटक एंथनी चक्कर खाकर गिर गए। शनिवार दोपहर में ब्रिटेन के 75 वर्षीय पर्यटक एंथनी पत्नी के साथ सीकरी के स्मारकों को देखने आए थे। जब वह पंचमहल परिसर में पहुंचे तो दहक रहे लाल पत्थर और तेज धूप में वह गिर गए।
यहां मौजूद एसआईएस के जवानों ने पर्यटक को स्ट्रेचर से चिकित्सक के पास तक पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उनकी जांच कर प्राथमिक उपचार दिया। एएसआई के संरक्षण सहायक दिलीप सिंह और एसआईएस कमांडर नागेंद्र सिंह ने उन्हें स्वस्थ होने पर ही जाने दिया।