वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान लाइव स्कोर
– फोटो : ICC/T20 World Cup
विस्तार
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है। 19 जून से सुपर-8 की शुरुआत हो जाएगी। ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। राशिद खान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैेसला किया है। वेस्टइंडीज को तीन झटके लग चुके हैं। टीम को पहला झटका अजमतुल्लाह उमरजई ने दिया। उन्होंने ब्रेंडन किंग को बोल्ड किया। वह सिर्फ सात रन बना सके। इसके बाद मोर्चा जॉनसन कार्ल्स और निकोलस पूरन ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, आठवें ओवर में नवीन-उल-हक ने सलामी बल्लेबाज को अपना शिकार बना लिया। चार्ल्स इस मैच में 43 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, टीम को तीसरा झटका गुलाबदीन नाइब ने दिया। उन्होंने शाई होप को जादरान के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन बनाने में कामयाब हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रोवमैन पॉवेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए निकोलस पूरन (46) क्रीज पर मौजूद हैं। 12.2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 136/3 है।