सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में सेना के जेएलए (जूनियर लीडरशिप एकेडमी) में तैनात हवलदार एमएल राव की पत्नी 31 वर्षीय एम. मगलिमा का शव उनके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। सोमवार रात जब हवलदार राव खेल प्रैक्टिस करके लौटे तो देखा कि पत्नी का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी जग नारायण पांडेय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
मंगलवार को सेना के अधिकारी भी पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक तौर पर पति पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि शव के पास न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही मोबाइल में कोई ऐसा डाटा मिला जिससे वजह साफ हो सके।
UP News: अवैध तरीके से बनाए गए मदरसे पर चला बुलडोजर, इस जिले में हुई बड़ी कार्रवाई
इंस्पेक्टर कैंट ने मृतका की मां को कॉल की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आंध्र प्रदेश के जिला प्रकाशम के थाना रचरला क्षेत्र की निवासी थी। बताया कि उन्होंने बेटी की शादी अपने सगे भाई से कर दी थी। उनके यहां इस तरह की परंपरा है कि मामा भांजी की शादी हो जाती है। उन्हें इस मामले में कोई आरोप नहीं लगाना है। मृतका के दो बेटे 11 और नौ साल के हैं। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। बच्चे भी मां की मौत के बारे में कुछ खास नहीं बता सके।