गर्मी का कहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में भीषण गर्मी व गर्म हवाओं ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। मंगलवार को लू और बुखार की चपेट में आने से किसान समेत पांच लोगों की और मौत हो गई। वहीं सात लोगों की लू से हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल व निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की भीड़ है।
थाना खन्ना के ग्योड़ी निवासी बउआ वर्मा (77) राशन लेने सरकारी राशन दुकान गया था। वापस लौटते समय लू की चपेट में आने से वह अचेत होकर गिर गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना कबरई के गंज निवासी बब्बू (64) को खेत जाते समय लू लग गई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चितहरी निवासी परमलाल (66) को घर पर ही लू गई। अस्पताल लाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसी तरह थाना कबरई के परसहा निवासी उत्तम सिंह (80) को तेज बुखार होने पर परिजन सीएचसी कबरई गए।