शव निकालने के लिए खेत पर खुदाई करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मां की हत्या करने वाला रमाशंकर मां के चरित्र पर शक करता था। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने यह बात कबूली। पुलिस अन्य कारणों को भी देखते हुए मामले की जांच कर रही है।
घटना सकरौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की है। थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि गंगा सिंह की तीन शादियां हुई थीं। सीमा तीसरी पत्नी थी। इसका पुत्र रामशंकर है। वह अपनी मां के चरित्र पर भी शक करता था। इसके चलते वह आए दिन मां से झगड़ता रहता था। 13 जून को भी किसी बात को लेकर मां बेटे के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर रामशंकर ने अपने साथियों को साथ लेकर सीमा की हत्या की योजना बनाई।
रात के समय मां के कमरे में गया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों मृतका के शव को पलिया में बांधकर हाथों से उठाकर करीब 750 मीटर दूर अपने चरी के खेत में ले गए। वहां शव को दफनाकर चले आए। अचानक मां के गायब होने से सौतेले भाई हरपाल को शक था। उसने सीधे रामशंकर पर शक जताते हुए हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को आरोपी रामशंकर को उसके साथियों सहित पकड़ लिया। सख्ती की गई तो उन्होंने पूरी घटना उगल दी। इसके बाद रात में खेत में पहुंचकर खुदाई कराकर शव को निकाला गया।
रामशंकर अपनी मां सीमा के चरित्र पर संदेह करता था। इसी के चलते उसने आवेश में आकर अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। -राजेश कुमार सिंह, एसएसपी